विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में इराकी स्वंयसेवी बलों पर हुए ड्रोन हमलों में इस्राईल की भूमिका उजागर होने और इराकी प्रधानमंत्री द्वारा इस्राईल को कड़ा संदेश देते हुए युद्धोन्मादी बताये जाने के बाद इराकी बलों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इराकी बल इस्राईल से इन हमलों का बदला ज़रूर लेंगे ।
याद रहे कि इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने कहा था कि क्षेत्र में इस्राईल के अलावा कोई पक्ष भी युद्ध नहीं चाहता यह अवैध राष्ट्र है जो इस क्षेत्र को युद्ध की आग में धकेलना चाहता है और इराकी बलों पर होने वाले हमलों में इस्राईल का हाथ है ।
हश्दुश शअबी में शामिल विभिन्न सैन्य दलों ने कहा कि हम पहले से ही इस बात को जानते थे कि यह हमले ज़ायोनी शासन की ओर से किए गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री का यह बयान देश का औपचारिक ऐलान है, हम अवैध राष्ट्र को इन हमलों का बदला ज़रुरु देंगे हाँ यह ज़रूरी नहीं कि जवाबी कार्रवाई इराक की सीमा और देश की धरती से ही की जाए प्रतिरोधी दल सिर्फ इराक तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि हम सीरिया और लेबनान तक फैले हुए हैं बहुत जल्द प्रतिरोधी दल अवैध राष्ट्र की बमबारी का मुंहतोड़ जवाब देंगे ।
.................
