विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक में सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों को लेकर हो रहे प्रदर्शन को मरजईयत और हश्दुश शअबी विरोधी रंग दे रहे आले सऊद और अमेरिकी धड़े की कोशिशों पर पानी फेरते हुए इराकी जनता ने मरजईयत और हश्दुश शअबी के समर्थन में रोड शो किया ।
इराकी जनता ने वरिष्ठ धर्म गुरु और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में अहम् रोल निभाने वाले स्वंयसेवी दल हश्दुश शअबी के समर्थन में यह रैली उस समय निकाली जब सऊदी अरब से संबंधित मीडिया और उनके एजेंटों ने इन प्रदर्शनों की आड़ में आयतुल्लाह सीस्तानी और हश्दुश शअबी के विरुद्ध दुष्प्रचार शुरू किया ।
..............................
