विलायत पोर्टल : सीरिया के हलब के उत्तर में स्थित सीरिया का एज़ाज़ शहर भसिहं बम धमाकों से दहल उठा। रिपोर्ट के अनुसार हलब के निकट स्थित यह शहर तुर्की समर्थित आतंकी धड़ों के अधीन है हालाँकि अभी तक इस घटना में मरने वालों का कोई विस्तृत आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन नीचे दी गयी तस्वीरें इस विस्फोट की भयावहता का अंदाज़ा लगाने के लिए काफी हैं.
....................