विलायत पोर्टल : कतर ने तालिबान को नसीहत देते हुए कहा है कि वह काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विदेशी सहायता को स्वीकार कर ले। क़तर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान आले सानी ने कहा है कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तालिबान को विदेशी सहायता स्वीकार करनी चाहिए। फाइनैंशल टाइम्स का इंटरव्यू देते हुए कतर के विदेश मंत्री ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विदेशी सहायता को तालिबान की ओर से ठुकराए जाने के कारण इस एयरपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू नहीं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विदेशी सहायता को ठुकरा कर तालिबान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नहीं चाहते कि इस एयरपोर्ट पर विदेशी सुरक्षा व्यवस्था हो। हम प्रयास कर रहे हैं कि तालेबान को समझा सके कि काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा उसके चारों ओर सुरक्षा प्रदान करने से कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं अफगानिस्तान के नए शासकों को समझा सके कि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था इस एयरपोर्ट को फिर से सुचारू ढंग से शुरू करने के लिए बेहद जरूरी है। अगर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया जा सकता तो अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन काबुल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने में सक्षम नहीं होंगी। हमें काबुल हवाई अड्डे के लिए फिर से फ्लाइट शुरू करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन जरूरी सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाना चाहिए। हम काबुल एयरपोर्ट को फिर से शुरू किए जाने को लेकर समझौते तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं। कतर के विदेश मंत्री ने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है और हम भविष्य में उनके साथ तालमेल बिठाए जाने को लेकर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार को मान्यता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमति होना जरूरी है। अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन और उसके स्वरूप तथा सभी पक्षों को मिलने वाले प्रतिनिधित्व को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। तालिबान को कुछ ऐसे क़दम उठाने के लिए तैयार रहना होगा कि अफगानिस्तान फिर से अपने पुरानी हालात की ओर न पलट जाए।
.................
काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए विदेशी सहायता स्वीकार करे तालिबान
हम प्रयास कर रहे हैं अफगानिस्तान के नए शासकों को समझा सके कि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था इस एयरपोर्ट को फिर से सुचारू ढंग से शुरू करने के लिए बेहद जरूरी है।

लाइक कीजिए
wilayat.in/p/4476