विलायत पोर्टल : वहाबी आतंकवाद की आग में झुलस रहे इराक में सुरक्षा कर्मियों ने वहाबी आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक बड़ी साज़िश को विफल बनाते हुए इस आतंकी संगठन के एक बड़े सरगना को बंदी बना लिया है जो कर्बला में ज़ाएरीन पर हमले की साज़िश में शामिल था।
इराकी बलों ने इस अद्वितीय अभियान के तहत गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवई करते हुए आतंकी संगठन के इस सरगना को जाल बिछाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वहाबी आतंकी संगठन आईएसआईएस का यह उच्च सरगना ISIS की ओर दक्षिणी इराक का गवर्नर था तथा अरबईन के अवसर पर कर्बला इ आतंकी कार्रवाई की की साज़िश को अंतिम रूप देने के लिए कल ही बगदाद के अपने ठिकाने पर पहुंचा था।
हालाँकि सुरक्षा बलों ने इस आतंकी के नाम का उल्लेख नहीं किया है लेकिन इराकी बलों के खिलाफ किरकुक में आतंकी संगठन की कमान भी इसी आतंकी के पास थी।
..........
कर्बला, इमाम हुसैन के ज़ाएरीन पर हमले की साज़िश विफल
वहाबी आतंकी संगठन आईएसआईएस का यह उच्च सरगना ISIS की ओर दक्षिणी इराक का गवर्नर था तथा अरबईन के अवसर पर कर्बला इ आतंकी कार्रवाई की की साज़िश को अंतिम रूप देने के लिए कल ही बगदाद के अपने ठिकाने पर पहुंचा था।

लाइक कीजिए
wilayat.in/p/3211
फॉलो अस
नवीनतम