विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध राष्ट्र इस्राईल के विख्यात समाचार पत्र हारेत्ज़ ने ईरान विरोधी शैतानी त्रिकोण नेतन्याहू , बिन सलमान और ट्रम्प के बारे में बात करते हुए लिखा कि ईरान विरोधी यह तीनों नेता अपनी अपनी आंतरिक मुश्किलों में उलझे हुए हैं ।
हारेत्ज़ ने लिखा कि ईरान के साथ परमाणु समझौते से निकलने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी ट्रम्प अपनी मुश्किलों में उलझे हुए हैं वहीँ नेतन्याहू भी राजनैतिक मोर्चे के साथ भ्रष्टाचार के मामलों में उलझे हुए हैं वहीँ बिन सलमान भी अपने मूर्खतापूर्ण सियासत के कारण मुश्किलों में घिरा हुआ है ।
हारेत्ज़ ने लिखा कि ईरान विरोधी यह त्रिकोण जो पिछले कई सालों से ईरान विरोध में सबसे आगे था अपने अपने आंतरिक मामलों में बुरी तरह उलझा हुआ है जिस कारण ईरान विरोधी यह त्रिकोण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और ईरान की ओर पहले की भांति ध्यान नहीं दे सकते ।
.....................
