विलायत पोर्टल : रसूले इस्लाम की चहेती बेटी हज़रत फातिमा ज़हरा स.अ. की शहादत के अवसर पर विलायत टीवी की ओर से एक इनामी बुक रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिस में भाग लेने एवं कामयाब होने वाले लोगों को क़ीमती ईनाम दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को अनवारे फातिमा नामक किताब पढ़ना होगी प्रतियोगिता में इसी पुस्तक एक आधार पर सवाल पूछे जायेंगे यह किताब उर्दू, भाषा में उपलब्ध है। इस मुक़ाबले में पहली पोज़िशन हासिल करने वाले को 6000, दूसरी एवं तीसरी पोजीशन हासिल करने वालों को क्रमश: 4000 एवं 3000 हज़ार रुपए का ईनाम दिया जायेगा वहीँ 10 अन्य लोगों को भी 1000 - 1000 हज़ार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
किताब डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्लिक करें।
..................