विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर क्रूरता और योजनाबद्ध ढंग से मौत के घात उतारने पर आले सऊद की कड़ी निंदा करते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आले सऊद शासन को वहशी और बर्बर राजशाही बताते हुए कहा कि आले सऊद की तानाशाही सरकार सुनियोजित ढंग से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आतंकवाद और सायबर क्राइम से मुक़ाबले के नाम पर निशाना बना रही है और उन से अवैध उगाही के साथ साथ जेलों में ठूंस रही है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि सऊदी अरब के अय्याश युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सत्ता में आने के बाद से इस अत्याचार और सुनियोजित दमन में बहुत तेज़ी आई है।
...............
