विलायत पोर्टल : यमन पर पिछले 7 वर्ष से अधिक समय से आले सऊद के नेतृत्व में अतिक्रमणकारी गठबंधन के हमले जारी हैं। यमन सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खबर देते हुए बताया है कि सऊदी अरब ने यमन के खिलाफ अपने बर्बर हमले जारी रखते हुए पिछले 24 घंटे में ही 282 बार आक्रमण कर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
यमन सेना के ऑपरेशन रूम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अल हुदैदह प्रांत में संघर्ष विराम उल्लंघन के निगरानी केंद्र के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन ने पिछले 24 घंटे में अकेले हुदैदह प्रांत में 282 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के ड्रोन विमानों ने अल जाह, अल्फाजा, अल जबलिया समेत कई क्षेत्रों पर उड़ान भरते हुए बर्बर हमले किये।
इस अधिकारी ने कहा कि सऊदी गठबंधन ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर गोलीबारी के साथ-साथ अलजाह और अल जबलिया क्षेत्र में नए सिरे से सैन्य किलाबंदी कर दी है।
याद रहे कि सऊदी अरब और यमन सेना के बीच दिसंबर 2018 में हुदैदह प्रांत में संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे लेकिन सऊदी अतिक्रमण कारी गठबंधन समय-समय पर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए इस क्षेत्र पर हमले करता रहा है।
अमेरिका और इस्राईल के समर्थन से संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने अन्य देशों के साथ गठबंधन बनाते हुए मार्च 2015 से ही यमन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस देश की संपूर्ण नाकाबंदी कर रखी है। यमन राष्ट्र सऊदी अरब नीत अतिक्रमणकारी गठबंधन के खिलाफ प्रतिरोध जारी रखे हुए है। यमन ने दो टूक कहा है कि जब तक सऊदी अरब यमन के खिलाफ अपनी अतिक्रमणकारी नीतियों से बाज नहीं आएगा यमनी पक्ष सऊदी अरब की ओर से युद्ध विराम की पेशकश को कोई महत्व नहीं देंगे।
.................
सऊदी अरब ने 24 घंटे में 282 बार किया सीज़फायर का उल्लंघन
यमन ने दो टूक कहा है कि जब तक सऊदी अरब यमन के खिलाफ अपनी अतिक्रमणकारी नीतियों से बाज नहीं आएगा यमनी पक्ष सऊदी अरब की ओर से युद्ध विराम की पेशकश को कोई महत्व नहीं देंगे।

लाइक कीजिए
wilayat.in/p/4475