×
×
×

20 डॉलर और एक मच्छर, नमरूद जैसे अंजाम को पहुंच रहा है अमेरिका

यह 20 डॉलर शायद आर्थिक एवं सैन्य मोर्चे पर दुनिया की सुपर पॉवर को खत्म करने के लिए काफी थे वह अरबों डॉलर जो ट्रम्प ने अपनी दुधारू गाय सऊदी अरब से उगाहे थे , वह अरबों डॉलर जो अन्य देशों की संपदा पर डाका डाल कर चुराए गए थे, सब इन 20 डॉलर के आगे बेकार गए।

विलायत पोर्टल : जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अराजकता, हिंसा और पुलिसिया बर्बरता की आग में जल रहे अमेरिका को आज इस हाल में जिस घटनांए पहुंचाया वह एक 20 डॉलर के नोट से जुडी हुई है।
जॉर्ज फ्लॉयड एक अश्वेत अमेरिकी था उसने फिलिस्तीनी मूल के महमूद अबू मियाला की दुखां से कोई सामान खरीदा और उसकी क़ीमत एक रूप में 20 डॉलर चुकाए।
अबू मियाला को लगा यह नोट जाली है उसने पुलिस को कॉल की और कहा कि फ्लॉयड के पास जाली नोट हैं मौके पर पुलिस आई और वह कांड हुआ जिस के कारण आज पूरा अमेरिका जल रहा है।
अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड पुलिस के हाथों मारा गया जबकि वह चिल्ला चिल्ला कर ज़िंदगी की भीख मांग रहा था कि प्लीज़ मेरी साँसे रुक रहीं हैं,  मैं सांस नहीं ले सकता।
जांच हुई पता चला फ्लॉयड का दिया हुआ नोट असली था अबू मियाला का आरोप बेबुनियाद था अमेरिका जल गया अबू मियाला की दूकान की भी ईंट से ईंट बजा दी गई।
यह 20 डॉलर शायद आर्थिक एवं सैन्य मोर्चे पर दुनिया की सुपर पॉवर को खत्म करने के लिए काफी थे वह अरबों डॉलर जो ट्रम्प ने अपनी दुधारू गाय सऊदी अरब से उगाहे थे , वह अरबों डॉलर जो अन्य देशों की संपदा पर डाका डाल कर चुराए गए थे, सब इन 20 डॉलर के आगे बेकार गए।
शायद क़ुदरत नमरूद का क़िस्सा फिर दोहरा रही है , वहां एक मच्छर था यहाँ 20 डॉलर।



...........

लाइक कीजिए
2
फॉलो अस
नवीनतम