अमेरीका ने ज़ायोनी बस्तियां बनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अमरीका ने खुलकर ज़ायोनी बस्तियों के बनाने पर प्रतिक्रिया जताई है। अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ज़ोर दिया है कि नाजाएज़ क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़ो में बस्तियों के निर्माण के संबंध में वाशिंग्टन की नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विलायत पोर्टलः अमेरीका ने खुलकर ज़ायोनी बस्तियों के बनाने पर प्रतिक्रिया जताई है। अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ज़ोर दिया है कि नाजाएज़ क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़ो में बस्तियों के निर्माण के संबंध में वाशिंग्टन की नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जान कर्बी ने अमरीकी उपराष्ट्रपति जो-बाइडेन की नाजाएज़ क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन की आगामी यात्रा के बारे में संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि इस्राईल के बस्तियों के बनाने और फ़िलिस्तीनियों के घरों की बर्बादी के बारे में वाशिंग्टन की नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका कहना था कि इस संबंध में वाशिंग्टन की नीतियां साफ़ हैं और इस सिलसिले से कोई तबदीली नहीं हुई।
उन्होंने इसी तरह इस्राईलियों द्वारा गांवों को ख़ाली कराने और उन जगहों पर इस्राईलियों को बसाने के बारे में कहा कि इस कार्यवाही की वजह बहुत ज़्यादा फ़िलिस्तीनी बेघर हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों के घरों को बर्बाद करने और उनकी ज़मीन हथियाने जैसी प्रक्रिया, दो देशों के हल की कोशिश के ख़िलाफ़ है और संबंध इस्राईल की प्रतिबंधताओं पर सवालिया निशान बना दिए हैं।
अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने तुर्की के सिलसिले में कहा कि वाशिंग्टन ने मानवाधिकारों तथा अभिव्यक्ति की आज़ादी के बारे में अपनी चिंताओं से तुर्क अधिकारियों से आगाह करा दिया है। उन्होंने तुर्क अधिकारियों से कहा है कि वे न्यायिक प्रक्रिया और प्रदर्शन की आज़ादी को निश्चित बनाएं।
................
तेहरान रेडियो