मूसिल बहुत जल्दी ISIL के चंगुल से होगा आज़ादः इराक़ सेना
इराक़ की सेना का कहना है कि मूसिल शहर को आईएसआईएल के चंगुल से आज़ाद कराने के लिए ऑप्रेशन का समय बहुत क़रीब आ चुका है।

विलायत पोर्टलः इराक़ की सेना का कहना है कि मूसिल शहर को आईएसआईएल के चंगुल से आज़ाद कराने के लिए ऑप्रेशन का समय बहुत क़रीब आ चुका है।
इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि मूसिल सिटी को आज़ाद कराने के लिए इराक़ी बलों को भेजे जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
इराक़ी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मूसिल की आज़ादी के लिए आप्रेशन शुरू करने के लिए मूसिल के पास स्थित मख़मूर नाम के इलाक़े के एक फ़ौजी अड्डे में हजारों सैनिक पहुंचा दिए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मख़मूर सैन्य केंद्र में सैनिकों की तीन ब्रिगेड पहुँच चुकी है। इराक़ी सेना ने यह एलान किया है कि मूसिल की आज़ादी के आप्रेशन में कुर्द मिलेशिया और स्वयंसेवी बलों के साथ इराक़ी सेना की 15वीं और 16वीं डिवीजन भाग लेंगी।
..............
तेहरान रेडियो