आतंकवादी गुट ISIL और अलक़ाएदा का इस्लाम से कोई रिश्ता नहीं है- भारतीय मुस्लिम संगठन
भारत के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने आईएसआईएल और अलक़ादा के साथ संबन्ध के आरोप में की जाने वाली गिरफ़्तारियों की निंदा की है।

विलायत पोर्टलः भारत के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने दाइश और अलक़ायदा के साथ संबन्ध के आरोप में की जाने वाली गिरफ़्तारियों की निंदा की है।
इन मुस्लिम संगठनों ने भारत सरकार से मांग की कि आईएसआईएल और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से कथित तौर पर संबंध रखने के इल्ज़ाम में की जा रही गिरफ्तारियों के सिलसिले को फ़ौरन बंद किया जाए। भारत के मुस्लिम संगठनों का कहना है कि देश के मुस्लिम समाज का इन आतंकवादी संगठनों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली में भारतीय प्रेस क्लब में जमाते इस्लामी हिंद, आल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशाविरत, जमीयते ओलमाए हिंद, जमीयते अहले हदीस, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल और वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आईएसआईएल जैसे आतंकवादी गुट की संयुक्त रूप में निंदा की। भारत के इन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि आईएसआईएल एक आतंकवादी गुट है जिसका इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है।
भारत के मुस्लिम संगठनों का कहना है कि हम आईएसआईएल की तरफ़ से इस्लाम के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा की खुलकर में निंदा करते हैं। मुस्लिम संगठनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के समय दिए गए एक बयान और हाल ही में इस देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक वकत्व्य का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय मुस्लिम नौजवानों का आईएसआईएल से कोई रिश्ता नहीं है क्योंकि भारतीय मुस्लिम समाज ने हमेशा आतंकवाद की निंदा की है।
................
तेहरान रेडियो