सऊदी अरब को हुआ बजट घाटा, क़र्ज़े के लिए हाथ फैलाए।
तेल की कीमतों में भारी गिरावट की वजह से, जो कि ख़ुद सऊदी अरब की योजना के तहत हुई है, तेल संपन्न इस देश की अर्थ व्यवस्था भारी कठिनाइयों में पड़ गई है।

विलायत पोर्टलः सऊदी अरब ने अपना बजट घाटा पूरा करने के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मंडी से उधार लेने का फ़ैसला किया है।
तेल की कीमतों में भारी गिरावट की वजह से, जो कि ख़ुद सऊदी अरब की योजना के तहत हुई है, तेल संपन्न इस देश की अर्थ व्यवस्था भारी कठिनाइयों में पड़ गई है।
सऊदी अरब पहले चरण में लगभग पांच अरब डालर का क़र्ज़ा लेना चाहता है जबकि देश के अंदर बड़े पैमाने पर सरकारी ख़र्चों में कटौती की जा रही है।
सऊदी अरब के विदेशी मुद्रा भंडार में भी तेज़ी से कमी आई है और इसके लिए विशेषज्ञों के अनुसार सीरिया और यमन में जारी लड़ाई में सऊदी अरब का बड़े पैमाने पर हिस्सा लेना इन सबका ज़िम्मेदार है।
................
तेहरान रेडियो