इराक़ी सेना का आईएसआईएस के तेल टैंकरों पर हमला।
इराक़ की वायु सेना ने आतंकी गुट आईएसआईएल के तेल टैंकरों पर बमबारी करके दस से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।

विलायत पोर्टलः इराक़ की वायु सेना ने आतंकी गुट आईएसआईएल के तेल टैंकरों पर बमबारी करके दस से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।
इराक़ी वायु सेना ने सोमवार की रात करकूक प्रांत में तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले आईएसआईएल के तेल टैंकरों पर हमला करके दस से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि बहुत सारे तेल टैंकरो को तबाह कर दिया।
ज्ञात रहे कि आईएसआईएल गुट इराक़ का तेल चोरी करके उसकी तस्करी करता है। करकूक नगर से 55 किलो मीटर पश्चिम में रियाज़ के क्षेत्र पर इराक़ी वायु सेना के विमानों ने आईएसआईएल के तेल टैंकरों पर हमला किया। ये तेल टैंकर नैनवा प्रांत की तरफ़ जा रहे थे। आईएसआईएल ने इराक़ की कई आयल फ़ील्ड्ज़ पर क़ब्ज़ा कर रखा है।
................
तेहरान रेडियो