परमाणु मामले पर अमरीका व इस्राईल आमने-सामने
ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने कहा है कि ईरान के साथ होने वाले समझौते और इसके परिणामों पर चिंता के बारे में अमरीका व इस्राईल में मतभेद है।

विलायत पोर्टलः ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने कहा है कि ईरान के साथ होने वाले समझौते और इसके परिणामों पर चिंता के बारे में अमरीका व इस्राईल में मतभेद है।
मूशे यअलून ने सोमवार को अमरीका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि इस्राईल के लिए अमरीका से बड़ा कोई भी मित्र नहीं है जो इस्राईल की रणनैतिक आधारों को सुनिश्चित बनाता हो। उन्होंने कहा कि अमरीका व इस्राईल के संयुक्त हित व मान्यताएं हैं और उन्हें इन मान्यताओं को स्थापित करने के लिए अपना साझा संघर्ष जारी रखना चहिए। मूशे यअलून ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते के बारे में अमरीका व इस्राईल के बीच गहरे मतभेद की बात स्वीकार करते हुए कहा कि इसके बावजूद तेल अवीव एवं वाशिंग्टन ने अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के साथ ही इस मामले पर पूरी तरह से खुले वातावरण में बात की।
ज्ञात रहे कि वियाना में हुए समग्र परमाणु समझौते की पुष्टि में संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पारित होने से ज़ायोनी शासन के अधिकारी बहुत क्रोधित हैं। ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू ने दावा किया है कि सुरक्षा परिषद का यह क़दम, उस सरकार को सफ़लता प्रदान करेगा जो सदैव अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों का उल्लंघन करती है और इस्राईल को नष्ट करने की धमकी देती है।
................
तेहरान रेडियो