मोगरीनी शीघ्र ही ईरान की यात्रा करेंगी
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी शीघ्र ही तेहरान की यात्रा करेंगी।

विलायत पोर्टलः यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी शीघ्र ही तेहरान की यात्रा करेंगी।
फ़ेड्रीका मोगरीनी ने सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वे समग्र ज्वाइंट एक्शन प्लान के पहले क़दम के समर्थन के लिए तेहरान जाने का इरादे रखती हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में ईरान व विश्व की छः बड़ी शक्तियों के बीच होने वाले समग्र परमाणु समझौते की पुष्टि में प्रस्ताव पारित होने की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह ऐसा समझौता है जो ईरान के सभी पड़ोसी एवं क्षेत्रीय देशों के लिए अच्छा है।
ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने सोमवार को अपनी बैठक में वियाना में हुई सहमति के अंतर्गत समग्र ज्वाइंट एक्शन प्लान की पुष्टि करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर दिया। ईरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता की समाप्ति के एक हफ़्ते बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ है।
................
तेहरान रेडियो