जॉन केरी
ईरान के विरुद्ध वोट से अमेरिका की छवी होगी ख़राब जॉन केरी
अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि कांग्रेस ने परमाणु समझौते को रद्द किया तो इसके परिणाम ख़तरनाक होंगे।

विलायत पोर्टलः अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि कांग्रेस ने परमाणु समझौते को रद्द किया तो इसके परिणाम ख़तरनाक होंगे।
जॉन केरी ने सोमवार को एनपीआर रेडियो वेबसाइट से बात करते हुए ईरान व गुट पांच धन एक के बीच होने वाले परमाणु समझौते का स्वागत किया और कहा कि यदि अमरीकी कांग्रेस इस समग्र समझौते को पारित नहीं करती है तो इसके बहुत ही ख़तरनाक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में अमरीका की पूरी साख ख़राब हो जाएगी।
जॉन केरी ने कहा कि अगर अमरीका, ईरान के विरुद्ध विकल्प प्रयोग करने का फ़ैसला करता है तो वह सफल नहीं होगा क्योंकि कभी भी संयुक्त राष्ट्र संघ और अमरीका के घटक यूरोपीय देश इस क़दम का समर्थन नहीं करेंगे। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि अगर अमरीकी कांग्रेस ने परमाणु समझौते को रद्द कर दिया तो फिर ईरान, वार्ता की विफलता को, यूरेनियम के संवर्धन का बहाना बनाएगा या संवर्धन को अपना अधिकार बताते हुए जिसने उसे वार्ता के कारण अलग रख दिया था, फिर से संवर्धन का काम आरंभ कर देगा।
................
तेहरान रेडियो