ईरान का आर्थिक चक्र एक बड़े परिवर्तन के मुहाने पर है
राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान की अर्थ व्यवस्था में एक बड़ा परिवर्तन आने वाला है।

विलायत पोर्टलः राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान की अर्थ व्यवस्था में एक बड़ा परिवर्तन आने वाला है।
डॉक्टर हसन रूहानी ने ईरानी जनता के नाम ईदे फ़ित्र के बधाई संदेश में कहा है कि इस वर्ष ईरानी राष्ट्र के लिए आगे-पीछे दो ईदें आई हैं, चौदह जूलाई को परमाणु मामले में मिलने वाली ऐतिहासिक विजय की राष्ट्रीय ईद कि जो बड़ी शक्तियों द्वारा शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक के हमारे अधिकार को स्वीकार करने के रूप में सामने आई और दूसरी धार्मिक ईद जो इस समय आई है। उन्होंने अपने इस बधाई संदेश में कहा है कि जिस प्रकार हमने खाने-पीने और पापों से दूरी के दबाव पर धैर्य व संयम से काम लिया और ईदे फ़ित्र तक पहुंचे उसी प्रकार हमने प्रतिबंधों और आर्थिक व राजनैतिक समस्याओं के मुक़ाबले में राजनैतिक संयम से काम लिया और सिद्ध कर दिया कि हमारा इरादा शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक की प्राप्ति के अतिरिक्त कुछ और नहीं है और कोई भी व्यक्ति या सरकार हमें उससे वंचित नहीं कर सकती।
डॉक्टर रूहानी ने सभी ईरानियों और इसी प्रकार इस्लामी जगत की स्वाधीनता व संप्रभुता के इच्छुक सभी मुसलमानों को इन दोनों ईदों की बधाई देते हुए कहा है कि आज ईरान के सेंट्रीफ़्यूज भी काम कर रहे हैं और आर्थिक चक्र भी बड़े परिवर्तन के मुहाने पर है और आशा है कि हम शीघ्र ही राष्ट्रीय विकास व परिपूर्णता की भी ईद मनाएंगे।
................
तेहरान रेडियो