आईएसआईएल
ईद की नमाज़ पढ़ना इस्लाम मुख़ालिफ़ो का कामः आईएसआईएल
तकफ़ीरी आतंकवीदी गुट आईएसआईएल ने अपना इस्लाम मुख़ालिफ़ रवैया को जारी रखते हुए एलान किया है कि ईद की नमाज़ पढ़ना इस्लाम मुख़ालिफ़ काम है।

विलायत पोर्टलः तकफ़ीरी आतंकवीदी गुट आईएसआईएल ने अपना इस्लाम मुख़ालिफ़ रवैया को जारी रखते हुए एलान किया है कि ईद की नमाज़ पढ़ना इस्लाम मुख़ालिफ़ काम है।
आईएसआईएल ने इराक़ के मूसिल शहर में एलान किया है कि कोई भी व्यक्ति ईद की नमाज़ पढ़ने मस्जिद नहीं जाएगा।
इराक़ की कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अधिकारी इस्मत रजब ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि आईएसआईएल ने मूसिल वासियों को ईद की नमाज़ पढ़ने के बारे में चेतावनी दी है।
इस्मत रजब ने बताया कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ईद की नमाज़ को इस्लाम का हिस्सा नहीं मानता, बल्कि उसका कहना है कि इसे इस्लाम मज़हब में अलग से जोड़ा गया है जिसको बिदअत कहा जाता है।
मालूम रहे कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने पवित्र महीने रमज़ान के शुरू में ही इस महीने में पढ़ी जाने वाली ख़ास नमाज़ तरावीह पर भी रोक लगा दी थी।
आईएसआईएल ने कहा है कि जिस तरह तरावीह की नमाज़ पढ़ाने वाले इमामों की सज़ा मृत्युदंड थी उसी तरह ईद की नमाज़ पढ़ाने वाले इमामों को मौत की सज़ा दी जायेगी।
................
तेहरान रेडियो