लारीजानी
अमरीकियों से ज़्यादा तथाकथित मुसलमानों से संघर्ष ज़रूरीः लारीजानी
डा. अली लारीजानी
ने कहा कि इस समय क्षेत्र में हमे ऐसे हिंसक लोगों का सामना है जो अपने भाइयों का ही ख़ून बहा रहे हैं। मुसलमान भाइयों का ख़ून बहा रहे हैं।

विलायत पोर्टलः ईरान के संसद सभापति ने कहा कि परमाणु मामले के समाधान के लिए कूटनीतिक क्षमताओं के प्रयोग जारी रहना चाहिए।
डा. अली लारीजानी ने कहा कि हमारी नीति क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विषयों एवं परमाणु मामले के समाधान में कूटनीति का प्रयोग करना है।
रविवार को सदन में बोलते हुए संसद सभापति ने कहा कि देश की मौजूगा तीन प्रमुख समस्याएं अर्थव्यस्था, परमाणु मामला और क्षेत्र में घटने वाली घटनाएं हैं। अली लारीजानी ने कहा कि इस समय क्षेत्र में हमे ऐसे हिंसक लोगों का सामना है जो अपने भाइयों का ही ख़ून बहा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम सीरिया और यमन में घटने वाली घटनाओं की समीक्षा करें तो पता चलेगा कि अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि हमें अमरीकियों के बजाए उन तथाकथित मुसलमानों से संघर्ष करना होगा जो अपने ही मुसलमान भाइयों का ख़ून बहा रहे हैं।
संसद सभापति ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए कहना पड़ता है कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने हमें जो रास्ता दिखाया था वह वास्तव में हमारे लिए बहुत बड़ा सरमाया है।
अली लारीजानी ने इस्लामी क्रांति की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि ख़ुर्रम शहर की स्वतंत्रता, उन चोटियों में से एक थी जिन्हें ईरानी राष्ट्र ने जीता। उन्होंने कहा कि इसका एक रहस्य, बलिदानी लोगों का साथ था।
................
तेहरान रेडियो