इस्राईल, हिज़्बुल्लाह के अस्सी हजार मिसाइलों के निशाने पर।
रक्षा मामलों में इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के सलाहकार जनरल सैयद याह्या रहीम सफ़वी ने कहा है कि इस्राईल को निशाना बनाने के लिए हिज़्बुल्लाह के अस्सी हजार मिसाइल तैयार हैं।

विलायत पोर्टलः रक्षा मामलों
में इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के सलाहकार जनरल सैयद
याह्या रहीम सफ़वी ने कहा है कि इस्राईल को निशाना बनाने के लिए हिज़्बुल्लाह के अस्सी
हजार मिसाइल तैयार हैं।
इरना के हवाले से सहर नेटवर्क
ने रिपोर्ट दी है कि जनरल सैयद याह्या रहीम सफ़वी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि
हीफ़ा और तेल अवीव को निशाना बनाने के लिए हिज़्बुल्लाह लेबनान के अस्सी हजार से अधिक
मिसाइल तैयार हैं, कहा कि इस्राईल, इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विरूद्ध किसी भी सैन्य
कार्यवाही की क्षमता नहीं रखते हैं।
जनरल सैयद याह्या रहीम सफ़वी
ने बुधवार की रात एक टीवी कार्यक्रम के दौरान इस बात का उल्लेख करते हुए कि इस्लामी
रिपब्लिक ईरान ने अपनी बहुत सारी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया है कहा कि ईरान एक
शक्तिशाली देश है और हर आक्रामकता का भरपूर जवाब देगा।
उनका कहना था कि अब ईरान ताक़त
व स्थिरता और राजनीतिक प्रभाव के हवाले से क्षेत्र में एक शक्तिशाली देश है और भू राजनीतिक
लिहाज से भी उच्च स्थान रखता है।
सैयद याह्या रहीम सफ़वी ने
विदेशी शक्तियों और अमेरिका को आतंकवाद की जड़ बताया और कहा कि आतंकवादी गिरोह क्षेत्र
में अमेरिका के सैन्य अड्डों के विस्तार का कारण बन रहे हैं। उन्होंने इस बात का उल्लेख
करते हुए कि किसी भी क्षेत्रीय देश से ईरान की दुश्मनी नहीं है यह उम्मीद जताई कि क्षेत्र
के देश, होशियारी व अक़्ल से काम लेकर इस्लामी राष्ट्र के हित में कदम उठाएंगे।