बग़दाद में हुए बम विस्फोट में सात की मौत।
इराक़ी राजधानी बग़दाद के पास में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह भीषण विस्फोट आज बग़दाद से बीस किलोमीटर दक्षिण में स्थित यूसुफ शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ।

विलायत पोर्टलः इराक़ी राजधानी बग़दाद के पास में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह भीषण विस्फोट आज बग़दाद से बीस किलोमीटर दक्षिण में स्थित यूसुफ शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ।
इस विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल भी हुए हैं।
अभी तक किसी समूह ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस तरह के आतंकवादी हमलों के लिए इराकी अधिकारी तकफीरी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराते हैं।
बगदाद का कहना है कि अक्टूबर में इराक में आतंकवादी हमलों में सत्रह सौ से अधिक नागरिक मारे और दो हजार तीन सौ से अधिक घायल हुए हैं।