संप्रभु और आज़ाद ईरान सही रास्ते पर अग्रसर है।
ईरान की सशस्त्र सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल सैयद हसन फिरोज़ाबादी ने कहा है कि ईरान के साथ वार्ता पक्ष की हैसियत से ग्रुप 5+1 को साबित करना होगा कि वह दूसरों के अधिकारों को समझने की ताक़त रखता है।

विलायत पोर्टलः ईरान की सशस्त्र सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल सैयद हसन फिरोज़ाबादी ने कहा है कि ईरान के साथ वार्ता पक्ष की हैसियत से ग्रुप 5+1 को साबित करना होगा कि वह दूसरों के अधिकारों को समझने की ताक़त रखता है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल सैयद हसन फिरोज़ाबादी ने आज तेहरान में स्वयंसेवक बलों (बसीज) के देशव्यापी मालिक अश्तर महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ईरान संप्रभु और आज़ाद है और वह अपने सही और हमेशा के रास्ते पर अग्रसर है।
ब्रिगेडियर जनरल फिरोज़ाबादी ने कहा कि इस तरह के मुद्दों और बातचीत का ईरानी राष्ट्र की संप्रभुता और सही रास्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह केवल इसलिए है कि वह ताक़तें जो शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक में ईरान के सही फैसले को समझने की क्षमता नहीं रखतीं उनके लिए साबित हो जाये कि यह प्रोग्राम शांतिपूर्ण है और ईरान कानून के दायरे में चल रहा है। ईरान की सशस्त्र सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ ने दाइश से ईरान की ओर से इराक़ की मदद के बारे में कहा कि ईरान, इराक़ी सरकार के अनुरोध की सूरत में कानूनी रास्ते से हथियार और सैन्य उपकरण भेजने के लिए तैयार है।