सऊदी मुफ्ती के नापाक इरादे।
सऊदी अरब के मुफ्ती ने पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ की कब्र खोदने की योजना पेश की है।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के मुफ्ती ने पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ की कब्र खोदने की योजना पेश की है।
ब्रिटेन से प्रकाशित होने वाले अखबार एंडीपेंडेंट ने सोमवार को एक रिपोर्ट दी है कि अली बिन अब्दुल अजीज़ शबल नामक सऊदी मुफ्ती ने इस देश के अधिकारियों को 61 पन्नों पर आधारित अपनी योजना में पवित्र शहर मदीना में स्थित पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ की क़ब्र खोदने और मसजिदुन नबी को पूरी तरह ध्वस्त करने की बात की है।
सऊदी अरब के एक शिक्षक इरफान अल्वी ने इस परियोजना से पर्दा उठाते हुए कहा है कि इस योजना में कहा गया है कि मस्जिदुन नबी को पूरी तरह से शहीद कर दिया जाये और पैग़म्बर की क़ब्र खोद कर जनाज़ा बाहर निकाला जाए और बक़ीअ क़ब्रिस्तान में नामालूम तौर पर दफ़न कर दिया जाये।
अल्वी ने बताया कि इस योजना के अनुसार पिछली सदियों में मदीना में बाक़ी सभी इस्लामी स्मारकों विशेषकर मसजिदुन नबी के गुंबद को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस परियोजना के एक हिस्से में कहा गया है कि मसजिदुन नबी के चारों ओर स्थापित उन सभी इमारतों को ढ़ा दिया जिसमें पैग़म्बरे इस्लाम स वसल्लम के अहलेबैत रहते थे।
इंडीपेंडेंट ने लिखा है कि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सऊदी अरब की सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दी है या नहीं।
इससे पहले खाड़ी नामक संस्था ने घोषणा की थी कि मदीना शहर के पुनर्निर्माण की योजना के तहत अब तक एक हज़ार साल से भी अधिक पुराने 95 प्रतिशत इस्लामी इमारतें गिराई जा चुकी हैं और उनके स्थान पर लगज़री अपार्टमेंट और होटल बना दिये गए हैं।