ग़ज़्ज़ा में इस्राईली बर्बरता, फ़िलिस्तीनी शहीदों की संख्या 2750 पहुँची।
ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की बमबारी में 30 निहत्थे फ़िलिस्तीनी की शहादत हो गई है जिसके बाद पिछले 27 दिनों से चली आ रही हिंसा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 2750 से ज़्यादा हो गई है।
विलायत पोर्टलः मेह्र न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की बमबारी में 30 निहत्थे फ़िलिस्तीनी की शहादत हो गई है जिसके बाद पिछले 27 दिनों से चली आ रही हिंसा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 2750 से ज़्यादा हो गई है। इस्राईली फ़ौज की तरफ़ से ग़ज़्ज़ा के निहत्थे फ़िलिस्तीनियों पर बमबारी का सिलसिला 27वें दिन भी जारी रहा। इस्राईली प्रधानमंत्री नितेन याहू नें कहा है कि हमास को इस्राईल पर हमला करने की गंभीर सज़ा भुगतनी होगी। हमास की सुरंगों का नेटवर्क समाप्त होने के बाद भी इस्राईली फ़ोर्सेज़ का ग़ज़्ज़ा में आप्रेशन जारी रहेगा। अमरीकी सीनेट की तरफ़ से इस्राईल के आयरन डोम सिक्योरिटी सिस्टम को और मज़बूत बनाने के लिये अमरीका के 225 मिलियन डालर की मंज़ूरी पर इस्राईली प्रधानमंत्री नें आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमरीका इस्राईल का पूरी तरह से समर्थन कर रहा है। दूसरी तरफ़ हमास के प्रवक्ता नें अपने उद्देश्यों तक पहुँचने तक प्रतिरोध जारी रखने का ऐलान किया है।