संप्रभु देशों से अमेरिका की दुश्मनी की कोई सीमा नहीं : बश्शार असद
अमेरिका की यह नीतियां सिर्फ उत्तर कोरिया और सीरिया के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि अमेरिका के नेतृत्व में साम्राज्यवादी धड़ा हर उस देश को कमज़ोर करने पर तुला है जिन्होंने पश्चिमी साम्राज्यवाद के सामने झुकने से इंकार कर दिया है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने दमिश्क़ दौरे पर आए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से भेंट करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया और सीरिया के ख़िलाफ़ अमेरिका की नीतियों का उद्देश्य एक ही है ।
उन्होंने कहा कि दमिश्क़ और प्योंगयांग के खिलाफ अमेरिका के युद्ध और दबावों का उद्देश्य एक ही है संप्रभु एवं आज़ाद देशों के ख़िलाफ़ अमेरिका की दुश्मनी की कोई भौगोलिक सीमा नहीं है ।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो की दमिश्क़ यात्रा को किम जोंग उन और राष्ट्रपति बश्शार असद के बीच होने वाली संभावित मुलाक़ात का संकेत माना जा रहा है ।
रिपोर्ट के अनुसार असद ने री योंग हो से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका की यह नीतियां सिर्फ उत्तर कोरिया और सीरिया के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि अमेरिका के नेतृत्व में साम्राज्यवादी धड़ा हर उस देश को कमज़ोर करने पर तुला है जिन्होंने पश्चिमी साम्राज्यवाद के सामने झुकने से इंकार कर दिया है ।
....................