इस्राईल ने बुलाई आपात कैबिनेट मीटिंग, लेबनान बॉर्डर पर हाई अलर्ट
ज़ायोनी राष्ट्र ने उत्तर सीमा पर हिज़्बुल्लाह द्वारा सुरंगे बनाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही ज़ायोनी सेना इस क्षेत्र में उत्तरी शील्ड नामक अभियान शुरू करते हुए इन सुरंगों को नष्ट करेगी ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग़ज़्ज़ा में मिली हार से तिलमिलाए अवैध राष्ट्र इस्राईल ने लेबनान बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित करते हुए आपात कैबिनेट मीटिंग बुलाई है ।
रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी कैबिनेट ने उत्तर सीमा पर हालात का जायज़ा लेते हुए इस क्षेत्र में मौजूद हिज़्बुल्लाह की सुरंगों को नष्ट करने का अभियान छेड़ने की बात कही है ।
ज़ायोनी चैनल 10 ने कहा कि आज ज़ायोनी कैबिनेट की सुरक्षा मुद्दों पर स्थानीय समय के अनुसार 7:30 आपात बैठक होगी जिस में लेबनान सीमा की विस्फोटक स्थिति पर चर्चा होगी ।
ज़ायोनी राष्ट्र ने उत्तर सीमा पर हिज़्बुल्लाह द्वारा सुरंगे बनाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही ज़ायोनी सेना इस क्षेत्र में उत्तरी शील्ड नामक अभियान शुरू करते हुए इन सुरंगों को नष्ट करेगी ।
....................