दमिश्क़ ने तल अवीव के अरमानों पर पानी फेरा : अली अब्दुल करीम
सीरिया ने अवैध राष्ट्र इस्राईल के उद्देश्यों पर पानी फेरते हुए तल अवीव के षड्यंत्र को नाकाम बना दिया है हमे आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस जीत को उसके अंजाम तक पहुँचाना होगा ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेबनान में सीरिया के राजदूत अली अब्दुल करीम ने कहा कि क्षेत्र में वहाबी आतंकी संगठन अवैध राष्ट्र इस्राईल का अचूक हथियार थे जिन्हे परास्त कर दमिश्क़ ने ज़ायोनी अरमानो पर पानी फेर दिया है ।
उन्होंने कहा कि सीरिया ने अवैध राष्ट्र इस्राईल के उद्देश्यों पर पानी फेरते हुए तल अवीव के षड्यंत्र को नाकाम बना दिया है हमे आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस जीत को उसके अंजाम तक पहुँचाना होगा ।
अली ने लेबनान और सीरिया के संबंधों को और अधिक मज़बूत बनाने की ज़रूरत पर बल देते हुए कहा कि सीरिया लेबनान की सुरक्षा को अपनी सुरक्षा मानता है लेबनान की सुरक्षा सीरिया की सुरक्षा है और इसी प्रकार सीरिया की सुरक्षा लेबनान की सुरक्षा है ।
...............................