ट्रम्प के खिलाफ एकजुट हुआ अमेरिकी मीडिया, 100 से अधिक समाचार पत्र लिखेंगे ट्रम्प विरोधी संपादकीय
बॉस्टन ग्लोब के अनुसार समाचार पत्रों के संपादकीय के शब्द तो अलग हो सकते हैं किंतु हमारे विचारों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि डोनाल्ड ट्रम्प, मीडिया पर जिस प्रकार से हमले करते हैं उससे लोकतंत्र को कितना ख़तरा उत्पन्न हो गया है।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के 100 समाचार पत्रों ने इस देश के राष्ट्रपति ट्रम्प का विरोध आरंभ कर दिया है । 100 से अधिक अमेरिकी अख़बार एकजुट होकर ट्रम्प की आलोचना में संपादकीय छापने जा रहे हैं। समाचार पत्रों के इस समूह का कहना है कि हमने यह फ़ैसला इस लिए लिया है ताकि ट्रम्प को प्रेस विरोधी रवैया बदलने के लिए संदेश दिया जा सके।
पंजाब केसरी के अनुसार ट्रम्प के विरुद्ध यह अभियान अमेरिकी समाचारपत्र “बाॅस्टन ग्लोब” ने आरंभ किया है। बाॅस्टन ग्लोब ने अपने एडिटोरियल स्टाफ के माध्यम से अमेरिका के मीडिया घरानों को संदेश दिया है कि हम सब मिलकर राष्ट्रपति ट्रम्प को यह संदेश देंगे कि उनका मीडिया विरोधी व्यवहार उचित नहीं है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमेरिका के 100 समाचारपत्र 16 अगस्त को एक साथ अपने संपादकीय “देश की सरकार से मीडिया को ख़तरा” शीर्षक के अन्तर्गत प्रकाशित करेंगे। इन सभी एडिटोरियल में केवल इसी विषय पर लिखा जाएगा। बॉस्टन ग्लोब के अनुसार समाचार पत्रों के संपादकीय के शब्द तो अलग हो सकते हैं किंतु हमारे विचारों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि डोनाल्ड ट्रम्प, मीडिया पर जिस प्रकार से हमले करते हैं उससे लोकतंत्र को कितना ख़तरा उत्पन्न हो गया है।
......................