ईरान को अब कभी अपने प्रभाव में नहीं ले पाएगा अमेरिका : जवाद ज़रीफ़
ज़रीफ़ ने कहा कि अमेरिका ने 65 साल पहले ईरान की निर्वाचित सरकार का पतन कर 25 वर्षों तक ईरानियों के सर पर एक तानाशाह क थोपे रखा आज भी अमेरिका समर्थित टोला ऐसे प्रयास कर रहा है
विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी केअनुसार ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अमेरिका की सहायता से डॉ मुसद्दिक़ की सरकार का तख्ता पलटे जाने की 65 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि अमेरिका आज भी ऐसी ही कोशिशें कर रहा है लेकिन अमेरिका को याद रखना चाहिए कि वह अब कभी अपने इन नापाक उद्देश्यों में सफल नहीं होगा ईरान अब कभी अमेरिका के प्रभाव में नहीं आएगा
। ज़रीफ़ ने कहा कि अमेरिका ने 65 साल पहले ईरान की निर्वाचित सरकार का पतन कर 25 वर्षों तक ईरानियों के सर पर एक तानाशाह क थोपे रखा आज भी अमेरिका समर्थित टोला ऐसे प्रयास कर रहा है लेकिन अमेरिका को सीख लेना चाहिए कि अब ईरान कभी अमेरिकी प्रभाव में नहीं आएगा अब ऐसी किसी घटना को दोहराया जाना संभव नहीं है
।
........................