हदीदह और पश्चिमी तट को सऊदी अतिक्रमणकारियों का क़ब्रिस्तान बना देंगे : अंसारुल्लाह
यमन सेना ने संयुक्त अरब अमीरात की अतिक्रमणकारी सेना को हतप्रभ कर दिया है वह अपना सैन्य साज़ो सामान, अपने ठिकाने और अपने घायल साथियों तक को छोड़ कर भाग गए हैं
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा है कि यमन के पश्चिमी तट में सेना का अभियान जारी रहेगा हम इस क्षेत्र को अतिक्रमणकारी सेनाओं का क़ब्रिस्तान बना देंगे
। अंसारुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने कहा कि हमारा अभियान विशेष रणनीति के अंतर्गत जारी रहेगा हमने संयुक्त अरब अमीरात की अतिक्रमणकारी सेना को हतप्रभ कर दिया है वह अपना सैन्य साज़ो सामान, अपने ठिकाने और अपने घायल साथियों तक को छोड़ कर भाग गए हैं यमनी शेरों ने अतिक्रमणकारी सेनाओं के हौसले पस्त करते हुए 60 से अधिक आतंकियों को बंदी बना लिया है
।
.........................