अर्दोग़ान ने दी अमेरिका को कड़ी चेतावनी, धमकी की भाषा में बात न करे ट्रम्प।
ट्रम्प ने तुर्की को साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा था कि अगर तुर्की की जेल मे आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बंद अमेरिकी पादरी को आज़ाद न किया गया तो तुर्की कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने अपने अमेरिकी समकक्ष को कड़े लफ़्ज़ों में चेताते हुए कहा कि वह तुर्की से धमकी की ज़बान में बात न करे
। अर्दोग़ान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम अमेरिकी की पाबंदियों की धमकियों में नहीं आएंगे तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे
। याद रहे कि ट्रम्प ने तुर्की को साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा था कि अगर तुर्की की जेल मे आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बंद अमेरिकी पादरी को आज़ाद न किया गया तो तुर्की कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे
। तुर्की द्वारा रूस से S-400 और अमेरिकी युद्धक विमान F -35 को लेकर दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है
।
........................