वहाबी आतंकियों की काली करतूत, भूख से जूझ रहे किसानों की सैंकड़ों हेक्टेयर मे फैली फसलों को आग लगाई
इस क्षेत्र के लोगों को गेंहूं की फसल से बहुत उम्मीद थी कि फसल की कटाई के बाद यहाँ के बहादुर लोग खाने पीने के मुश्किल से कुछ हद तक छुटकारा पा लेंगे
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों के अधीनस्थ सीरिया के इदलिब प्रान्त में स्थित शिया बहुल फ़ौआ और कफरया सीरिया संकट शुरू होने के बाद से आतंकी संगठनों की नाकाबंदी में घिरे हुए हैं । इन दो छोटे शहरों के बहादुर लोगों ने अभी तक वहाबी आतंकियों के आगे घुटने नहीं टेके हैं तथा दिन प्रतिदिन आतंकियों के भीषण हमले और भूख और खाने पानी की कमी के बावजूद आतंकियों से लौहा ले रहे है ।
ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार पिछले कई साल से नाकाबंदी और सरकारी हेलीकॉप्टरों की मदद से पहुंचाई जाने वाली थोड़ी बहुत सहायता के सहारे आतंकियों से लौहा ले रहे इस क्षेत्र के लोगों को गेंहूं की फसल से बहुत उम्मीद थी कि फसल की कटाई के बाद यहाँ के बहादुर लोग खाने पीने के मुश्किल से कुछ हद तक छुटकारा पा लेंगे ।
सूत्रों के अनुसार गेंहू की फसल की कटाई के दिन नज़दीक आते ही सऊदी-ज़ायोनी समर्थन प्राप्त आतंकी गुटों ने यहाँ के खेतों में आग लगाने वाले बमों की बरसात कर दी और अपनी फसलों को बचाने के लिए आने वाले किसानों पर भी बमबारी कर उनके जलते हुए खेतों को बचाने के किसी भी प्रयास को नाकाम कर दिया ।