मौलाना एहसान हैदर जवादी के इंतेक़ाल पर आयतुल्लाह ख़ामेनई के प्रतिनिधि ने शोक जताया
वह बेहतरीन खतीब, क़ौम के हमदर्द, खिदमत गुज़ार और एक इंक़ेलाबी आदमी थे जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में क़ौम की बच्चियों की तालीम और शिक्षा के लिए दो मदरसे स्थापित किए एक इलाहबाद में और दूसरा मुंबई में ।
विलायत पोर्टल :
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना सय्यद एहसान हैदर जवादी की मौत की खबर से दिली सदमा पहुंचा,
वह बेहतरीन खतीब, क़ौम के हमदर्द, खिदमत गुज़ार और एक इंक़ेलाबी आदमी थे जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में क़ौम की बच्चियों की तालीम और शिक्षा के लिए दो मदरसे स्थापित किए एक इलाहबाद में और दूसरा मुंबई में ।
उन्होंने अपने पिता के नक़्शे क़दम पर चलते हुए बेहतरीन खिताबत के साथ साथ कई किताबें लिखी और कई का अनुवाद करते हुए अपनी बेहतरीन यादें छोड़ीं।
वह हमेशा ही ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब, मरजईयत और विलायते फ़क़ीह के समर्थक थे उन्होंने नौजवान नस्ल को बेदार करने में एक पल भी सुस्ती नहीं की ।
इस अज़ीज़ और वफ़ादार साथी की जुदाई पर इमाम ज़माना अ.स. हिंदुस्तानी मदरसों, उलमा और अल्लामा ज़ीशान हैदर जवादी के परिवार और विशेष रूप से मरहूम के परिवार और उनके भाई हुज्जतुल इस्लाम सय्यद जवाद हैदर जवादी और मरहूम के बच्चों और बीवी को ताज़ियत पेश करता हूँ और ख़ुदावन्दे आलम से उनके परिवार के लिए अज्र और सब्र की दुआ करता हूँ ।
महदी महदवीपुर
प्रतिनिधि सुप्रीम लीडर
13 रमज़ान 1439
30 मई 2018
...........................