अरब शिखर लीग , यमन संकट का शांति पूर्ण समाधान चाहते हैं : सऊदी तानाशाह
अरब शिखर सम्मलेन का 29वां सम्मलेन अरब देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों के बिना सऊदी अरब में हो रहा है इस साल इस सम्मलेन में क़तर नरेश , ओमान के सुल्तान , संयुक्त अरब अमीरात के तानाशाह तथा अल जज़ायर के राष्ट्रपति ने भाग नहीं लिया ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरब देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों के बिना सऊदी अरब में हो रहे अरब शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब के तानाशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने कहा है कि सऊदी अरब यमन संकट का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए तैयार है ।
ज्ञात रहे कि अरब शिखर सम्मलेन का 29वां सम्मलेन अरब देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों के बिना सऊदी अरब में हो रहा है इस साल इस सम्मलेन में क़तर नरेश , ओमान के सुल्तान , संयुक्त अरब अमीरात के तानाशाह तथा अल जज़ायर के राष्ट्रपति ने भाग नहीं लिया ।
सीरिया पर हमले के लिए बिन सलमान ने चुकाए 4 अरब डॉलर
सूत्रों के अनुसार अरब देशों के इस सम्मलेन में सीरिया संकट , यमन युद्ध , लीबिया के बिगड़ते हालात तथा फिलिस्तीन के साथ साथ क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की गई ।
सूत्रों के अनुसार सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि हम यमन संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं ।
.................