तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी का रहे हैं अमेरिका और पश्चिमी जगत : एलेग्जेंडर डुगीन
सीरिया में पश्चिमी जगत के षड्यंत्रों की हार और रूस तथा सीरिया और उसके सहयोगियों की जीत ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को निराश कर दिया है जिस कारण दोमा के रासायनिक हमलों का ढ़ोंग रचा जा रहा है जिसे सुरक्षा परिषद में रूस और चीन वीटो कर देंगे ।
विलायत पोर्टल :
प्रख्यात रूसी दार्शनिक और रणनीतिकार एलेग्जेंडर डुगीन ने कहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन के नेतृत्व में पश्चिमी जगत तीसरे विश्वयुद्ध के लिए कमर कस चुका है ।
उन्होंने सीरिया और विश्व जगत के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस्राईल और पश्चिमी जगत ब्रिटेन और अमेरिका के नेतृत्व में तीसरे विश्वयुद्ध के लिए तैयार हो रहा है पश्चिमी जगत ने सर्गेई स्क्रीपाल और पूर्वी गोता के डोमा में तथाकतिथ रासायनिक हमलों की आड़ में इस युद्ध की पटकथा लिखने का काम शुरू कर दिया है ।
सीरिया में पश्चिमी जगत के षड्यंत्रों की हार और रूस तथा सीरिया और उसके सहयोगियों की जीत ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को निराश कर दिया है जिस कारण दोमा के रासायनिक हमलों का ढ़ोंग रचा जा रहा है जिसे सुरक्षा परिषद में रूस और चीन वीटो कर देंगे ।
एलेग्जेंडर डुगीन ने कहा कि आज विश्व जगत तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा है विश्व समुदाय कभी भी महायुद्ध के इतने निकट नहीं पहुंचा है जितना आज है ।
...................