इस्राईली युद्ध मंत्री ने सऊदी अरब की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई ।
अवैध राष्ट्र इस्राईल के युद्ध मंत्री एविग्डर लिबरमैन ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से भेंट करते हुए हज़ारो बेगुनाह के क़ातिल इस्राईल को मिलने वाली 708 मिलियन डॉलर की अमेरिकी सहायता पर इस देश का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ईरान यमन को हथियार दे रहा है जो सऊदी अरब के लिए गंभीर खतरा है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल से अमेरिका तथा इस्राईल की सहायता से अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर यमन पर आक्रमण कर रहे सऊदी अरब पर यमन सेना के पलटवार ने ज़ायोनी राष्ट्र को चिंतित कर दिया है ।
सूत्रों के अनुसार अवैध राष्ट्र इस्राईल के युद्ध मंत्री एविग्डर लिबरमैन ने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से भेंट करते हुए हज़ारो बेगुनाह के क़ातिल इस्राईल को मिलने वाली 708 मिलियन डॉलर की अमेरिकी सहायता पर इस देश का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ईरान यमन को हथियार दे रहा है जो सऊदी अरब के लिए गंभीर खतरा है ।
मिडिल ईस्ट में खून की नदियां बहाने वाले ज़ायोनी राष्ट्र के युद्धमंत्री ने कहा कि सीरिया में बिगड़े हालात का कारण भी ईरान है जो प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह का समर्थन करता है ।
ज्ञात रहे कि इस्राईल और सऊदी अरब मिलकर क्षेत्र में प्रतिरोधी आंदोलनों को कुचलने के लिए ईरान पर समय समय पर आरोप लगाते रहे हैं ।
.................