सीरिया संकट के 7 साल बाद दमिश्क़ में पूर्णरूप से शांति व्यवस्था क़ायम ।
पूर्वी गोता असद सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्रोहियों का सबसे आसान और सरल उपाय था जहाँ से आए दिन दमिश्क़ के रिहायशी इलाकों को मिसाइल और मोर्टार हमलों का निशाना बनाया जाता था गोता की विजय के साथ ही दमिश्क़ ने पश्चिमी जगत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरिया संकट शुरू होने के 7 साल बाद देश की राजधानी दमिश्क़ में पूर्णरूप से शांति स्थापित हो गई है तथा पूर्वी गोता से दमिश्क़ पर आक्रमण का सिलसिला थम गया है ।
पूर्वी गोता असद सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्रोहियों का सबसे आसान और सरल उपाय था जहाँ से आए दिन दमिश्क़ के रिहायशी इलाकों को मिसाइल और मोर्टार हमलों का निशाना बनाया जाता था गोता की विजय के साथ ही दमिश्क़ ने पश्चिमी जगत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ।
गोता पर सीरियन सेना के नियंत्रण के साथ ही इस देश में आतंकवाद के विरुद्ध जंग में सीरियन सेना ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए देश की सीमा पर स्थित आतंकी संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की ओर क़दम बढ़ा दिए हैं ।
...................