अफरीन, फ्री सीरिया आर्मी और तुर्की के हमलों के कारण 2 लाख लोग हुए बेघर, सैंकड़ों की मौत ।
तुर्की के इस नेता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कुर्दों को मिलने वाले अमेरिकी हथियारों को उनके कंट्रोल से निकालना था जिसमे हमे एक हद तक सफलता मिल गई है तथा हम जल्दी ही इस शहर का नियंत्रण स्थानीय लोगों को सौंप कर इस क्षेत्र से अपनी सेना को वापस बुला लेंगे ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्की के उपप्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अफरीन को जल्द ही स्थानीय लोगों को सौंपकर अपनी सेना को वापस बुला लेंगे ।
तुर्की के इस नेता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कुर्दों को मिलने वाले अमेरिकी हथियारों को उनके कंट्रोल से निकालना था जिसमे हमे एक हद तक सफलता मिल गई है तथा हम जल्दी ही इस शहर का नियंत्रण स्थानीय लोगों को सौंप कर इस क्षेत्र से अपनी सेना को वापस बुला लेंगे ।
ज्ञात रहे कि कल ही तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा था कि अफरीन पर तुर्की समर्थित आतंकी गुट फ्री सीरियन आर्मी का क़ब्ज़ा हो गया है ।
ज्ञात रहे कि आज ही कुर्दिश नेशनल इनिशिएटिव फॉर सीरिया के प्रमुख ने कहा है कि अर्दोग़ान इस क्षेत्रों के लोगों का सफाया करना चाहते हैं ताकि इस क्षेत्र के मूल निवासियों का यहाँ से निकाल कर साम्राज्यवादी शक्तियों के एजेंटों और फ्री सीरियन आर्मी जैसे आतंकी संगठनों के सरगना और उनके भाड़े के सैनिकों, उइगरों और तुर्कमनों को यहाँ बसाया जा सके ।
................