दमिश्क़ पर हमले के होंगे गंभीर, परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे अमेरिका : रूस
सीरिया पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो हमला करने वाले निश्चित रहें कि उन्हें इसकी भारी क़ीमत चुकाना होगी ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की ओर से दमिश्क़ पर हमलों की अटकलों के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि आक्रमणकारियों को सीरियन सेना पर हमले के कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा ।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मॉस्को में अपने इंडोनेशियन समकक्ष के साथ प्रेस से वार्ता करते हुए लावरोफ़ ने कहा की अमेरिका की ओर से सीरिया के खिलाफ किसी भी संभावित हमले के परिणाम बहुत खतरनाक होंगे ।
उन्होंने कहा कि अगर सीरिया पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो हमला करने वाले निश्चित रहें कि उन्हें इसकी भारी क़ीमत चुकाना होगी ।
याद रहे कि लावरोफ़ के बयान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत निक्की हैली के उस बयान के बाद के आया है जिस में इस अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि अगर सीरिया में रासयनिक हथियारों के प्रयोग होता है तो अमेरिका दमिश्क़ पर हमला कर देगा।
.....................