अमेरिका से धोखा खाये कुर्दों के लिए राहत की खबर, अफरीन का मोर्चा संभालेगी सीरियन सेना ।
इस से पहले कुर्द संगठन कहते रहे हैं कि दमिश्क़ अपनी सेना को अफरीन के हर भाग में तैनात करने के बजाय सीरिया - तुर्की बॉर्डर पर तैनात करे जिसे दमिश्क़ ने मानने से इंकार कर दिया था ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के बहकावे में आकर अब तक दमिश्क़ के आदेशों की अवहेलना करने वाले कुर्दों को जब अमेरिका के इशारों पर नाचने वाले अर्दोग़ान ने निशाना बनाया तो कुर्दों की बार बार गुहार के बाद भी अमेरिका ने कोई सहायता नहीं की । दमिश्क़ के आग्रह के बाद भी कुर्दों ने अपने अधीन इलाक़ों को दमिश्क़ को सौंपने से इंकार कर दिया था । तुर्की और आतंकी संगठन फ्री सीरियन आर्मी के हमलों में हज़ारों लोगों के जान गंवाने के बाद कुर्दों ने दमिश्क़ से सीरिया की अखंडता की दुहाई देकर मदद की गुहार लगाई जिस के अनुसार दमिश्क़ ने एक समझौते के अंतर्गत देश के इस कुर्द बहुल क्षेत्र में सीरियन सेना को तैनात करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है ।
कुर्द नेताओं के अनुसार हम देश की अखंडता के पक्षधर है और सीरियन सेना देश की अखंडता की रक्षा करने के लिए अफरीन के हर क्षेत्र में तैनात हो सकती है। ज्ञात रहे कि इस से पहले कुर्द संगठन कहते रहे हैं कि दमिश्क़ अपनी सेना को अफरीन के हर भाग में तैनात करने के बजाय सीरिया - तुर्की बॉर्डर पर तैनात करे जिसे दमिश्क़ ने मानने से इंकार कर दिया था ।
..............