अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना के लिए साथ आयें भारत और ईरान ।
ईरान और भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना के लिए प्रयास करने का बीड़ा उस अवस्था में उठाया है जब पिछले 17 सालों से अमेरिका इस देश में जड़ें जमाये हुए है लेकिन यह देश निरंतर आतंकवाद , गृहयुद्ध और नशीले पदार्थों की दलदल में धंसा हुआ है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत यात्रा पर आए ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आतंकवाद और ड्रग स्मगलिंग से मिलकर मुक़ाबले करने पर सहमति जताई ।
दोनों देशों ने आतंकवाद से मुक़ाबला करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया तथा पडोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना के लिए आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये ।
दोनों नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया तक पहुँच बनाने के लिए पडोसी देश में शांति स्थापना और आपसी तालमेल और संबंधों को बढ़ाने पर बल दिया ।
दोनों देश मध्य एशिया से जुड़ने के लिए चाबहार बंदरगाह से रेल और सड़क मार्ग का जाल बिछाने के लिए पहले ही सहमति जता चुके हैं ।
ईरान और भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना के लिए प्रयास करने का बीड़ा उस अवस्था में उठाया है जब पिछले 17 सालों से अमेरिका इस देश में जड़ें जमाये हुए है लेकिन यह देश निरंतर आतंकवाद , गृहयुद्ध और नशीले पदार्थों की दलदल में धंसा हुआ है ।
....................