अमेरिका ने आईएसआईएस के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर सिर्फ कुर्द आतंकियों को संगठित किया : अर्दोग़ान
अर्दोग़ान ने अमेरिका के निर्णय पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का यह फैसला अंकारा के फैसलों को प्रभावित करने वाला है ,अमेरिका ने दाइश से संघर्ष के नाम इन आतंकी संगठनों को मज़बूत करने के अलावा कोई और काम किया भी नहीं है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने अमेरिका के विरुद्ध एक बार फिर ज़बानी हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर अमेरिका ने सिर्फ कुर्द आतंकी संगठनों को मज़बूत किया है ।
ज्ञात रहे कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कहा है कि अमेरिका सीरिया-तुर्की बॉर्डर क्षेत्र पर काबिज़ कुर्द संगठनों को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित करने के लिए 550 डॉलर ख़र्च करेगा ।
अर्दोग़ान ने अमेरिका के निर्णय पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का यह फैसला अंकारा के फैसलों को प्रभावित करने वाला है ,अमेरिका ने दाइश से संघर्ष के नाम इन आतंकी संगठनों को मज़बूत करने के अलावा कोई और काम किया भी नहीं है ।
रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन का कहना है कि अमेरिका इस बजट में से 300 मिलियन डॉलर कुर्द लड़ाकों को ट्रेनिंग और हथियार उपलब्ध कराने मे खर्च करेगा वहीं बाक़ी रक़म को सीमा सुरक्षा बलों के गठन पर खर्च करेगा ।
.............................