ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन तेहरान पहुंचे ।
कहा जा रहा है कि ब्रिटिश विदेश मंत्री राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ साथ परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख अली अकबर सालेही से भी भेंट कर सकते हैं ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से भेंट करने के लिए तेहरान पहुँच गए हैं ।
सूत्रों के अनुसार उन्होंने ईरान पहुँच कर सबसे पहले विदेश मंत्रालय जाकर ज़रीफ़ के साथ मुलाक़ात की तथा वहीँ उनके साथ भोजन किया ।
बोरिस जॉनसन नेशनल सेक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी से भी मुलाक़ात करेंगे ।
कहा जा रहा है कि ब्रिटिश विदेश मंत्री राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ साथ परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख अली अकबर सालेही से भी भेंट कर सकते हैं ।
................
अलआलम