लेबनान में अराजकता फैलाना चाहता है अमेरिका ।
हम जानते थे कि प्रधानमंत्री सअद हरीरी उनके इस षड्यंत्र को स्वीकार नहीं करेंगे और संभव है कि इसी कारण उन्हें अपना पद त्यागना पड़ा हो ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन के सलाहकार जान अज़ीज़ का कहना है कि अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर लेबनान में भारी अराजकता फैलाने का षड्यंत्र रचा था जिस में उसे मुंह की खानी पड़ी है ।
लेबनानी राष्ट्रपति के सलाहकार जान अज़ीज़ का कहना है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर लेबनान को सबक़ सिखाने का षड्यंत्र रच रहा था उनका उद्देश्य था कि लेबनान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाकर इस देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न कर दें। लेकिन हम जानते थे कि प्रधानमंत्री सअद हरीरी उनके इस षड्यंत्र को स्वीकार नहीं करेंगे और संभव है कि इसी कारण उन्हें अपना पद त्यागना पड़ा हो ।
..........................
अलआलम