ईरान, भूकंप में मरने वालों की संख्या 340 से अधिक, सेना ने राहतकार्य संभाला ।
इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 340 से अधिक हैं वहीँ 5900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के किरमान शाह में आये विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 341 हो गई है ।
इराक सीमा पर स्थित ईरान के किरमान शाह में आये भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 340 से अधिक हैं वहीँ 5900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
दूसरी ओर आईआरजीसी बल प्रमुख मेजर जनरल जाफरी ने कहा कि आज शाम तक मलबा हटाने का काम समाप्त हो जायेगा । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार क़स्रे शीरीन, सरेपुल ज़ेहाब और इन क्षेत्रों के अस पास के गांवों में अधिक जान माल की हानि हुई है ।
संकट की इस घड़ी मे भारत समेत कई देशों ने ईरान को मदद को प्रस्ताव दिया है ।
.....................
फ़ार्स न्यूज़