वहाबी आतंकियों ने मासूम बच्चों की हत्या कर शव खंभे से लटकाये।
इनके शवों को बीच शहर में खंभे पर लटका दिया ताकि आम नागरिक फिर कभी दाइश के चंगुल से बचने के प्रयास न करे।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाबी आतंकी संगठन दाइश के आतंकियों ने मानवता को शर्मसार करने वाले एक और घटनाक्रम में पश्चिमी इराक के तलअफर में मासूम बच्चों की हत्या कर उनके शवों को बिजली की खम्भे से लटका दिया ।
स्वंयसेवी बल हश्दुश शअबी के अनुसार मूसेल में मिली पराजय से हताश आतंकियों ने इन सात कम उम्र के बच्चों के परिवार वालों से बदला लेने के लिए इन बच्चों की हत्या की और फिर इनके शवों को बीच शहर में खंभे पर लटका दिया ताकि आम नागरिक फिर कभी दाइश के चंगुल से बचने के प्रयास न करे।
............
J.J.O