किसी में हिम्मत नहीं जो ईरानी जहाज़ को टेढ़ी निगाह से देख सके : रेवोल्यूशनरी गार्ड्स
निया की कोई भी शक्ति हमारे जहाज़ों को टेढ़ी निगाह से देखने की हिम्मत नहीं कर सकती वह जानते हैं कि हमारे जहाज़ को ज़रा सी भी हानि पहुँचाने की सूरत में उन्हें एक बड़े खतरे का सामना करना होगा ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्पस {IRGC} के नौसैनिक कमांडर सरदार अली फ़दवी ने कहा कि इस्लामिक क्रांति और आठ वर्षीय युद्ध के शहीदों का खून रंग लाया है और आज हम इस स्थिति में हैं कि हम क्षेत्रीय समंदरों और जल सीमा में बिना किसी रोक टोक के आवाजाही कर सकते हैं ।
आज हम इस स्थिति हैं कि दुनिया की कोई भी शक्ति हमारे जहाज़ों को टेढ़ी निगाह से देखने की हिम्मत नहीं कर सकती ।
उन्होंने देश की कुछ कंपनियों द्वारा दूसरे देश का झंडा लगाकर तेल के जहाज़ भेजने पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि हम हतप्रभ हैं हमने इस काम से मना किया था । अगर उन्होंने अब भी यह झंडे नहीं उतारें तो उतार कर देश का झंडा लगाएँ क्योंकि ईरान के झंडे के साथ यह जहाज़ कहीं अधिक सुरक्षित हैं। दुनिया की कोई भी शक्ति हमारे जहाज़ों को टेढ़ी निगाह से देखने की हिम्मत नहीं कर सकती वह जानते हैं कि हमारे जहाज़ को ज़रा सी भी हानि पहुँचाने की सूरत में उन्हें एक बड़े खतरे का सामना करना होगा ।
..............
तसनीम