मिस्र में आतंकवादी बम धमाके में ३ की मौत, ११ ज़ख़्मी ।
दाइश की अधीनता स्वीकार कर लेने वाले विलायते सीना नामक आतंकी गुट का कहना है कि उसने गत वर्षों में १०० से अधिक पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को मौत की नींद सुलाया है।

विलायत पोर्टल : मिस्र पुलिस ने खबर दी है कि देश के उत्तरी भाग सीना में पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर किये गए बम धमाके में ३ लोगों की मौत हो गयी है वहीँ ११ अन्य लोग घायल हैं । पिछले तीन साल से मिस्र के इस भाग में आतंकी गतिविधियों का दौर जारी है जिस में पुलिस बल और सेना को विशेष रूप से निशाना बनाया जाता है । दाइश की अधीनता स्वीकार कर लेने वाले विलायते सीना नामक आतंकी गुट का कहना है कि उसने गत वर्षों में १०० से अधिक पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को मौत की नींद सुलाया है।
..............
इसना